दिल्ली डेस्कNidarindia.com उड़ीसा के बालासोर में बीते दिनों हुए रेल हादसे को लेकर अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आगे की जांच को सीबीआई को सौंपने के संकेत दिए हैं।
रविवार को उड़ीसा के अस्पतालों में घायलों की कुशलक्षेम पुछने के लिए पहुंचे, रेलवे मंत्री ने पत्रकारों के समक्ष कहा कि जहां-जहां मरीज भर्ती है, वहां पर्याप्त रूप से उपचार दिया जाए, इसके प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वहां पर रेल पटरियों की दुरुस्त करने सहित सभी कार्य अभी चल रहे हैं। वैष्णव ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर अब तक मिले फीडबैक के बाद रेलवे बोर्ड इस मामले की जांच को सीबीआई को सौंपने की तैयारी कर रहा है।
अश्विनी वैष्णव कहा कि आगे की जांच के लिए मामले को सीबीआई को दिया जा रहा है। गौरतलब है कि उड़ीसा के बालासोर में २ जून को कोरोमंडल एक्सप्रेस, यशवंपुर-हावड़ा एक्सप्रेस और मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसमें कई लोग हताहत हुए और बड़ी तादाद में लोग घायल भी हुए हैं।