बीकानेरÑidarindia.comपानी की टंकी का निर्माण करते समय पट्टियां मजदूर पर गिर गई जिससे वो घायल हो गया। इस संबंध में नायकों का मोहल्ला निवासी मजदूर अशोक नायक की पत्नी ममता नायक ने गंगाशहर थाने में मामला दर्ज कराया है।




परिवादिया ने पुलिस को बताया कि उनका पति 31 जनवरी को कादरी कॉलोनी में ठेकेदार सोनू पठान व मालिक हकीमुद्दीन ने बार-बार कार्य को जल्दी करने का कहने, उसे तंग परेशान करने के कारण अशोक जमीन से 10 फीट उंचाई पर पानी की टंकी बनाते समय मालिक हकीमुद्दीन और ठेकेदार सोनू की लापरवाही से टंकी की पट्टियां मजदूर अशोक पर गिर गई, जिससे वो गंभी घायल हो गया। पुलिस ने श्रीरामसर निवासी सोनू पठान पुत्र इंसाफ और लाल गुफा निवासी हकीमुद्दीन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Post Views: 72
