बीकानेरNidarindia.com उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक महेशचंद जेवलिया ने शनिवार को चूरू स्टेशन पहुंचे। उन्होंने अवलोकन दौरान पार्किग स्थल पर यात्रियों से हेलमेट का शुल्क ज्यादा वसूली करने पर संबंधित ठेकेदार के प्रति नाराजगी जाहिर की और पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया।
सीनियर डीसीएम ने निरीक्षण के दौरान बेबी फीडिंग रूम का अवलोकन किया। साथ ही स्टेशन को साफ-सुथरा रखने के लिए अधीक्षक को निर्देश दिए। पार्सल कार्यालय का निरीक्षण करने पर यातायात को बढ़ाने के लिए चप्पले, खोमचा इत्यादि जो दक्षिण भारत की तरफ जाता है, उनके परिवहन की संभावनाएं बढ़ाने का सुझाव सुपरवाइजर को दिया।
प्लेटफार्म पर स्थित एस्केलेटर का निरीक्षण कर साइनिंग बोर्ड को ठीक कराने के लिए कहा। खानपान के स्टॉल पर स्वच्छता संतोषजनक पाई गई। सीनियर डीसीएम नेू टीटीई रेस्ट हाउस का भी निरीक्षण किया। वहां के रसोईघर को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए। उन्होंने रिटायरिंग रूम सहित व्यवस्थाएं देखी और प्रतीक्षालय में यात्रियों के बैठने के लिए अधिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।