

बीकानेरNidarindia.com सरकारी दफ्तरों में लोग अभी भी रिश्वतखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला शनिवार को नोखा तहसील के पांचू गांव का है, जहां पर विद्युत वितरण निगम की अधिकृत कंपनी के दो प्रतिनिधि एक परिवादी से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार फर्म भवरिया इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट निमिटेड कंपनी में कार्यरत सुरेश कुमार और रोहिताश मीणा ने परिवादी से उनके पिता के नाम का बिजली कनेक्शन और सामान देने की एवज में 45 हजार रुपए मांगे थे। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि इसकी शिकायत भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरों को मिली, तो उसका सत्यापन कराया गया। एसीबी बीकानेर के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के सुपरविजन में एसीबी बीकानेर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया गया।
इसके बाद पुलिस निरीक्षक श्रवण कुमार और उसकी टीम ने ट्रेप की कार्रवाई की। इसमें सीकर निवासी सुरेश कुमार और श्रीमाधोपुर निवासी रोहिताश मीणा को परिवादी से 40 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वखोरों ने परिवादी से ४५ हजार रुपए लिए थे, इसमें से पांच हजार रुपए वापस लौटा दिए थे। एसीबी की टीम मामले की छानबीन कर रही है।
