बीकानेरNidarindia.com सेवानिवृत्त बीमा कार्मिकों में पेंशन को लेकर टेंशन बनी हई है। बीमा कार्मिकों की पेंशन को अद्यतन(अपडेट) नहीं किया जा रहा है।
इससे परेशानी हो रही है। यह बात शनिवार को आयोजित ऑल इंडिया इन्श्योरेंस पेंशनर्स एसोसिएशन संबंद्ध एलआईसी पेंशनर्स एसोसिएशन बीकानेर मंडल समिति की आम सभा में वक्ताओं ने मुखर होकर उठाई। सागर रोड स्थित बीमा मंडल कार्यालय परिसर में हुई सभा में बीकानेर मंडल तहत आने वाले 5 जिलों बीकानेर,श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू एवं नागौर के पेंशनरों ने भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में ऑल इंडिया इंश्योरेंस पेंशनर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तारकेश्वर चक्रवर्ती ने कहा कि सभी सरकारी पेंशनर्स की पेंशन समय-समय पर अद्यतन होती है लेकिन बीमा कर्मचारियों को यह सुविधा आज भी उपलब्ध नहीं है। अत: एसोसिएशन सरकार से पुरजोर मांग करती है कि बीमा कर्मियों की पेंशन को अविलंब अद्यतन(अपडेट) किया जाए। साथ ही एलआईसी प्रबंधन को भी पेंशनर्स के कल्याण के लिए पारिवारिक पेंशन को एक समान रूप से 30 प्रतिशत बढ़ाने की लंबित मांग को पूरा करना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि दोनों प्रमुख मांगों को नहीं माना गया तो संगठन को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के बीकानेर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक के एन व्यास ने समस्त पेंशनर्स का स्वागत किया और आह्वान किया कि वे एलआईसी के व्यवसाय को बढ़ाने में अपना योगदान दें।
ऑल इंडिया इंश्योरेंस पेंशनर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एमएल सेतिया ने बताया कि संगठन ने संघर्ष का ही परिणाम है कि बीमा पेंशनर्स के लिए मेडिक्लेम और समूह बीमा पॉलिसी के बीमाधन में बढ़ोतरी हासिल की है। बीमा किश्त में भी तीन चौथाई की छूट प्राप्त करने में संगठन सफल साबित हुआ है।
सेतिया ने कहा कि अखिल भारतीय स्तर पर संगठन की सदस्य संख्या में वृद्धि होती जा रही है। आल इंडिया इंश्योरेंस एम्प्लाइज एसोसिएशन के जीवन प्रकाश समिति के सचिव शिव शंकर छंगाणी ने कहा कि बीकानेर की धरती अनगिनत संघर्षों की गवाह रही है ऐसी संघर्षशील बीकानेर की धरा पर पधारे जुझारू साथियों का क्रांतिकारी अभिनंदन है। एल आई सी पेंशनर्स एसोसिएशन बीकानेर मंडल के महासचिव एम एल भार्गव ने विचार रखें। आल इंडिया इंश्योरेंस एम्प्लाइज एसोसिएशन के बीकानेर मंडल अध्यक्ष राकेश जोशी ने माल्यार्पण के स्वागत किया। एल आई सी पेंशनर्स एसोसिएशन के बीकानेर मंडल के अध्यक्ष सीएल शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर बीकानेर मंडल की नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। इस अवसर पर 70 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर्स को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।