बीकानेरNidarindia.com भीषण गर्मी के दौर में बेजुबां पशु-पक्षी प्यासे नहीं रहे इसके लिए बीकानेर में कई संस्थाएं सक्रियता के साथ काम कर रही है।




गर्मी में गौ वंश की प्यास बुझाने के लिए माहेश्वरी भवन ट्रस्ट बीकानेर ने शहर से 11 किलोमीटर दूर गोचर भूमि बछासर सडक़ मार्ग के नजदीक गौशाला में पानी की कुण्डियों का निर्माण करवाया है। ट्रस्ट मंत्री नरेंद्र बागड़ी (कोलकाता ) ने बताया कि प्रयागदास-गीतादेवी बाहेती परिवार(कोलकाता), चुनीलाल मोहता(मुम्बई), केदार कावड़ मंडल(कोलकाता) ने इन कुण्डियों के निर्माण में प्रमुख रुप से अपना सहयोग दिया है ।
बागड़ी के अनुसार कुण्डियों के निर्माण के साथ ही गौ सेवा की भावना के साथ निरंतर पानी और हरा चारा वितरण किया जा रहा है। गायों के लिए पानी एवं चारा के लिए भगवती प्रसाद बागड़ी, गोपाल बागड़ी, उद्योगी फाउंडेशन, राम लाल मालू, गोवर्धन डागा, शिवकुमार दम्माणी, बलदेव मोहता, गोपाल डागा, राजकुमार बागड़ी सहित कई गो प्रेमी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ट्रस्ट के सभी ट्रस्टियों के साथ – साथ भवन संचालक ट्रस्टी श्रीकिशन राठी, उप व्यवस्थापक रामकिशन राठी, गौ धन मित्र बीकानेर के महेन्द्र जोशी, सुनील राठी, महेश पुरोहित भी भागीदारी निभा रहे हैं।
