बीकानेर : पाबूबारी क्षेत्र में नाले की समस्या से मिला निजात, मोहल्लेवासियों ने जताया संभागीय आयुक्त का आभार... - Nidar India

बीकानेर : पाबूबारी क्षेत्र में नाले की समस्या से मिला निजात, मोहल्लेवासियों ने जताया संभागीय आयुक्त का आभार…

बीकानेरNidar india.com सेटेलाइट अस्पताल के पास पाबूबारी क्षेत्र के लोग अर्से से नाले की समस्या का दंश झेल रहे थे।

इस समस्या को लेकर लोगों ने संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को अवगत कराया था। अर्से बाद शनिवार को लोगों को इस समस्या के निजात मिला है।

संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने जनभावनाओं को समझते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ओमप्रकाश मेहरा के साथ स्वयं मौके पर पहुंचकर नाले के आस पास हो रखे अतिक्रमण को हटाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यहां पर बीते पांच दशक से अतिरिक्रमण हो रखे थे।

इन पर प्रशासन का पीला पंजा चलता देखते मोहल्ले के हर छोटे बड़े नागरिक ने तालियां बजाकर स्वागत कया। साथ ही जयकारे लगाने से खुद को रोक नहीं पाए। इस नाले में पानी की निकासी ना होने के कारण सडक़ पर पानी एकत्रित हो गया था।

इसमें हुए खड्डे में गिरने से एक व्यक्ति को जान से भी हाथा धो पड़ा। हालात की गंभीरता को देखते हुए नीरज के पवन ने पहल करते हुए मोहल्लेवासियों को इस संकट से उबारने में अहम भागीदारी निभाई। इस मौके पर नारायण पारीक, शिवप्रसाद जोशी, रमेश सुथार, जयवर्धन तिवाड़ी, धीरज पारीक, मुकेश व्यास, बजरंग सोनी, गजानंद सोनी, गणेश सोनी, लक्ष्मण सुथार, मदन सोनी, पुखराज सोनी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *