

बीकानेरNidarindia.com हनुमानगढ़ में होने वाली राज्य सब जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता में उदय क्लब के तीन खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। प्रतियोगिता 26 मई से शुरू होगी।
क्लब सचिव शंकर बोहरा ने बताया कि राज्य प्रतियोगिता में कोस्तुब बोहरा, हर्षवर्धन, पीयूष पुगलिया का चयन हुआ है। यह खिलाड़ी नियमित रूप से प्रशिक्षण ले रहे हैं। बोहरा ने बताया की उदय क्लब एक परिवार है और क्लब का लक्ष्य हमेशा फुटबॉल विकास का रहा है। क्लब के अमित व्यास, गोकुल जोशी, सदन पुष्करणा,श्याम हर्ष,नारायण बिस्सा, भंवरलाल बोहरा सहित वरिष्ठ खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों ने खुशी जताते हुए शुभकामनाएं दी है।
Post Views: 76
