बीकानेरNidarindia.com ऑन लाइन ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा मामला फोन पे के जरिए ७० हजार रुपए ठगने का सामने आया है।
परिवादी मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी रघु शर्मा ने इस संबंध में नया शहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 मई को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके पिता के मोबाइल पर कॉल किया, जब परिवादी ने फोन उठाया तो उसने पिता से बात कराने के लिए कहा, तो परिवादी शर्मा ने बताया कि उनके पिता का देहात हो चुका है, तब फोन पर बात करने वाले शख्स ने कहा कि उनके पिता से उसने 20 हजार रुपए उधार लिए थे, उसे लौटाने के लिए ही फोन किया है। उसने परिवादी के फोन पे नम्बर मांगे, तो उसने दे दिए।
इसके बाद परिवादी के फोन पर एक फैंक मैसेज आया कि उनके खाते में पैसे ट्रांसफर हो गए हैं, और उसेन बोला गलती से 20 जगह 40 हजार रुपए हो गए है। ऐसे में परिवादी से २० हजार रुपए वापस लौटने के लिए कहा, और फोन पे पर लिंक भेजी, जिसको खोलकर सेव करने के लिए कहा गया, लेकिन जैसे से लिंक सेव हुआ परिवादी के खाते से पहले 40 हजार और फिर 30 हजार रुपए निकल गए। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की है।