बीकानेरNidarindia.com कोटगेट थाने में धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया गया है। श्री श्याम सोलर वेन्चर प्राइेवेट लिमिटेड में बतौर प्रोपराईटर परिवादी गौरव वार्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सोलर पेनल, स्ट्रक् चर, इनेरअर लगाने और क्रय विक्रय करने का काम करता है।
अखिल चौधरी उर्फ मनोज बुडानिया ने परिवादी के साथ धोखाधड़ी से ३० हजार रुपए हड़प लिए। परिवादी के अनुसार अखिल चौधरी प्रोपराईटर सोलर एनर्जी वीकेआई झोटवाड़ा, जयुपर और राहुल कुमावत प्रोपराईटर सनसाईन सोलर उन्नती टावर जयपुर ने परिवादी को बाजार से सस्ता व उच्च क्वालिटी का सोलर में लगने वाला सामान उपलब्ध करवाने का झांसा दिया और कहा कि आप उनके विश्वास पर माल खरीदें।
इसके लिए परिवादी से धोखाधड़ी कर बदनियती से 30 हजार रुपए हड़प लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।