बीकानेरNidarindia.com नहरबंदी के चलते शहर में इन दिनों पानी की किल्लत है। एक-एक दिन के अन्तराल से जलापूर्ति की जा रही है।
भीषण गर्मी के इस दौरान पानी खपत भी बढ़ गई है, ऐसे में लोगों को मजबूरी में पानी के टैंकर खरीदने पड़ रहे हैं। आमजन की परेशानी के समय में टैंकर विक्रेता चांदी कूट रहे हैं। मजबूरी में लोगों से मनमाना शुल्क वसूला जा रहा है। हालात को देखते हुए भाजपा नेता महावीर रांका ने रोष जताया है, साथ ही इस मनमानी के विरोध में उन्होंने जिला कलक्टर भगवतीप्रसाद कलाल को ज्ञापन दिया है।
इसके जरिए बताया है कि जलापूर्ति के टैंकरों की दरें सुनिश्चित की जाए। रांका ने अवगत कराया है कि नहरबंदी के कारण नियमित जलापूर्ति नहीं हो रही है और कई घरों तक पूरा पानी भी नहीं पहंच रहा है। टैंकर विक्रेताओं का व्यवहार अमानवीयता का है। महावीर रांका ने जिला कलक्टर से टैंकरों की दरें निर्धारित करने का आग्रह किया है। भाजपा युवा नेता पवन महनोत ने बताया कि टैंकर वाले 700 से 1500 रुपए तक का शुल्क लोगों से वसूल रहे हैं। प्रतिनिधि मंडल में शंकर सिंह राजपुरोहित, रमेश भाटी, रतनलाल मेघवाल, जेठूसिंह पडि़हार, संजय स्वामी आदि शामिल रहे।