राजस्थान : केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस वे का निरीक्षण, अब आसान होगा सफर... - Nidar India

राजस्थान : केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस वे का निरीक्षण, अब आसान होगा सफर…

बीकानेरNidarindia.com केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति देखी। सूत्रों की माने तो इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे।


इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि यह हाई वे है इसका दूसरा महत्व पहलू यह है जहां पर पानी, बिजली और भूमि है वहां पर औद्योगिक इकाइयां विकसित होगी। इस मार्ग के रास्ते में इस क्षेत्र में नई इकाइयां आएगी और विकास होगा।

उन्होंने का इसके शुभारंभ के लिए जल्द ही प्रधानमंत्री को आमंत्रित करेंगे। गडकरी ने बताया कि राजस्थान के हनुमानगढ़, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, गंगानगर को लाभ मिलेगा। यह एक्सप्रेस वे देश की तीन रिफानरी से भी जुड़ेगा। इसमें बठिण्डा, जामनगर और बाड़मेर की रिफानरी को जोड़ रहा है। स्पीड को लेकर भी बदलाव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मार्ग से वैष्णो देवी तक पहुंच आसान होगी। यह राजस्थान से कटरा तक जुड़ेगा ताकि वैष्णो देवी तक जाना सुगम हो जाएगा।

जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस वे बनने से 23 घंटे की दूरी महज 12 घंटे में पूरी हो जाएगी। बीकानेर से नागौर, जोधपुर ही नहीं बल्कि अब कुल्लु मनाली तक जाना भी आसान हो जाएगा। ये ही एक्सप्रेस वे आगे जाकर राजस्थान को हिमाचल प्रदेश से जोड़ देगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान में कई प्रोजेक्ट्स आने वाले दिनों में पूरे होने वाले हैं। गडकरी ने बताया कि जोधपुर में थ्री लेयर पुल बनाने की तैयारी हो रही है। जिसके तहत सबसे नीचे यातायात चलेगा, दूसरे पर भारी वाहन चलेंगे और तीसरे पर मेट्रो ट्रेन चल सकेगी।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *