बीकानेरNidarindia.com उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के पद पर सोमवार को महेश चंद जेवलिया ने अपना पदभार संभाला।
इस मौके पर निडर इंडिया से बातचीत में सीनियर डीसीएम ने बताया कि आने वाले समय में बीकानेर रेलवे स्टेशन की फिजा पूरी तरह से बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि बीकानेर मंडल के लिए उनकी प्राथमिकता में रहेगा कि जो यात्री उनको बहुत अच्छी सुविधाएं मिलें। फिर आरक्षण, कैटरिंग, पार्सल सहित सुविधाएं हो। सभी रेलवे बोर्ड की ओर से निर्धारित मापदंडों के अनुसार रेलवे यात्री उनका फायदा ले सकें।
ट्रेक का होगा अपग्रेडेशन…
सीनियर डीसीएम ने बताया कि बीकानेर मंडल में रेलवे ट्रेक का अपग्रेडेशन किया जाएगा। ताकि जल्द से जल्द वंदे भारत ट्रेन चला सकें। उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बीकानेर मंडल के १५ स्टेशनों को विकसित किया जाएगा।
इससे बीकानेर स्टेशन की सूरत बदल जाएगी। ऐसी आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएगी, ताकि ना केवल स्टेशन बल्कि बीकानेर की सूरत भी बदल जानी है। नई आने वाली ट्रेनों के लिए परिचालन विभाग तय करेगा कि कहां जरुरत है, वहां नई वाशिंग लाइन बना सकें। विद्युतीकरण के सवाल पर सीनियर डीसीएम ने कहा कि इस क्षेत्र में निश्चित तौर पर काम चल रहा है, क्योंकि आने वाले समय वंदे भारत ट्रेन चलानी है, तो विद्युतीकरण का काम भी जल्द ही हो जाएगा।