बीकानेरNidarindia.com बीकानेर में पुष्करणा समाज के पुरोहितों,ओझा जाति की कुलदेवी डेहरु माता के नवनिर्मित मन्दिर में मूर्ती प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 मई को आयोजित किया जाएगा।




डेहरु माता सेवा समिति के स्वागताध्यक्ष भंवर पुरोहित ने बताया कि गजनेर रोड पर स्याऊ बाबा मंदिर समीप ही डेहरू माता मंदिर का निर्माण कराया गया है। जहां पर प्राण प्रतिष्ठा
समारोह 20 मई से शुरू होंगे, इसमें सुबह 8:15 बजे प्रायश्चित, कलश यात्रा, मंडप प्रवेश, मंडप देवता पूजन किया जाएगा। वहीं दूसरे दिन मंडप देवता स्थापना पूजन, महास्नान, सुबह 9:15 बजे सूरदासाणी बगेची से शोभायात्रा निकाली जाएगी। शाम सवा छ: बजे अग्नि स्थापना और हवन होगा, वहीं २२ मई को मंडप देवता पूजन, हवन, मूर्तिन्यास, प्राणप्रतिष्ठा, पूर्णाहुति होगी।
Post Views: 457
