बीकानेरNidarindia.com डिब्रूगढ़-लालगढ़ ट्रेन में 02 थर्ड एसी श्रेणी के स्थान पर 02 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी कोच लगाए जा रहे हैं। ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 15909/15910, डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध एक्सप्रेस ट्रेन में डिबू्रगढ़ से 17 सितंबर से एवं लालगढ से 20 सितंबर से 02 थर्ड एसी श्रेणी के स्थान पर 02 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी को लगाए जाएंगे।
इस परिवर्तन के बाद 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 02 सैकण्ड एसी, 08 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 04 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी, 01 पेट्रीकार, 02 पॉवरकार कोच सहित कुल 22 कोच होगे।
Post Views: 42