बीकानेरNidarindia.comऑन लाइन फ्रॉड कर दो लाख रुपए ठगी में गए पीडि़त व्यक्ति को साइबर सेल ने रिफण्ड करवाए हैं।




पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करणी नगर लालगढ़ निवासी प्रवीण व्यास ने इस संबंध में 31 जनवरी को सीसीआरसी को कॉल करके शिकायत की थी। व्यास ने साइबर सेल को बताया कि उनके पास अज्ञात नम्बरों से कॉल आया कि वो क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर ऐजेन्ट बोल रहा है। आपके कार्ड पर जो चार्जेज लग रहे है उन्हें बंद करने के लिए एक ओटीपी आया है, वो बताओ और जब पीडित ने ओटीपी बताया तो उनके एक्सिस बैक क्रेडिट कार्ड से 2 लाख 4 हजार 194 रुपए अनाधिकृत रूप से कट गए।
इस शिकायत मिलने के बाद से ही साइबर सेल प्रभारी देवेन्द्र के नेतृत्व में कानिस्टेबल प्रदीप ने तकनीकी साधनों का उपयोग करते हुए बैंक ट्रांजेक्शन्स व कार्ड ट्रांजेक्शन्स को ट्रेस किया। उस फ्रॉड में प्रयुक्त के्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवाया। वहीं प्रदीप व्यास के खाते में २ लाख ०४ हजार १९४ रुपए रिफण्ड करवाए गए। सारे रुपए वापस आने का मैसेज जब पीडि़त के पास आया तो उसने साइबर सेल पहुंचकर पुलिस का अभार जताया।
