जयपुर.बीकानेरNidarindia.com ट्रेन के माध्यम से किसी वस्तु का फर्जी नाम बताकर करीब सवा लाख रुपए की सिगरेट भेज दी।




पटना होते हुए जब यह पार्सल जयपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा, तो रेलवे सुरक्षा बल थाना प्रभारी नरेश यादव के नेतृत्व में टीम ने उसकी जांच की, ऐसे में उस बड़े पार्सल में सिगरेट के पैकेट मिले। जिसको आरपीएफ की टीम ने जब्त कर लिया। इस पैकेट की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए आंकी जा रही है।
आरपीएफ जयपुर स्टेशन के थाना प्रभारी नरेश यादव ने दूरभाष पर निडर इंडिया को बताया कि रविवार को मंडल सुरक्षा आयुक्त ज्योति मणि के निर्देशन में सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक त्यागी के निकट पर्यवेक्षण में आरपीएफ टीम ने पार्सल कार्यालय की जांच की थी, इस दौरान एक बड़े पार्सल में सिगरेट के पैकेट पाए गए।
सामान बुक कराते समय किसी झूठे नाम से किया गया था, उसमें कुछ ओर सामान के नाम से पार्सल बुक कराया गया था, लेकिन असल में पार्सल के अंदर करीब सवा लाख रुपए की सिगरेट पाई गई। आरपीएफ की टीम ने उक्त पार्सल को जप्त कर कब्जे में लिया है। उक्त पार्सल पैकेट की कीमत करीब 1लाख 20हजार रुपए आंकी जा रही है। आरपीएफ ने रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पार्सल के संबंध में जांच शुरू की है।


