बीकानेरNidarindia.com मदर्स डे पर रविवार को कई आयोजन हुए। मातृशक्ति ने अपने अनुठ अंदाज में इस दिवस को मनाया।




श्री माधव महिला एवं बाल विकास समिति की ओर से बेजुबां पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए पानी के पाळसिए लगाए। गौचर भूमि में पांच क्विंटल तरबूज गोवंश व अन्य पशुओं को खिलाए गए।
गोली वाले हनुमान मंदिर नाल रोड पर शुरु किया गया। क्लब के अध्यक्ष उमेश पुरोहित ने बताया कि संस्था समय समय पर समाजोथान का कार्यक्रम करती है। अतिथि के रूप में व्यवसाई सुरेंद्र आचार्य मौजूद रहे। प्रवक्ता विकास रंगा के अनुसार पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए 25 पाळसिए रखे गए।
सुरेंद्र हर्ष के अनुसार हर मानव जाति का धर्म है गर्मी में बेजुबां जानवरों और पक्षियों के लिए हमें दाने-पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। कार्यक्रम में व्यवसाई सुरेन्द्र आचार्य,भीम काका, महेंद्र बिश्नोई, अभिषेक पुरोहित, कपिल बिश्नोई, शायर सिंह, बलराम सुथार, ज्योतिस्वरूप, गोपाल गोदारा सहित गणमान्य लोग शामिल हुए।


मातृशक्ति फिल्म दर्शन कार्यक्रम…
राष्ट्र सेविका समिति की ओर से सामाजिक जागरण की मुहिम के तहत आज मातृशक्ति के लिए निशुल्क फिल्म दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 250 माताओं व बहनों ने भागीदारी निभाई। महिलाओं ने वंदे मातरम, भारत माता की जय,हिंदू धर्म सदा विजयते सरीखे नारे लगाए।
समिति की महानगर कार्यवाहिका ममता पुरोहित के अनुसार यह फिल्म किशोरी और युवतियों को यह सीख देती है कि किस तरह के लोगों से दोस्ती करनी चाहिए और किस पर कितना भरोसा करना चाहिए। प्यार में अंधे होने से पहले अपने माता-पिता के बारे में अवश्य सोचना चाहिए क्योंकि आपका एक गलत कदम उनकी पूरी जिंदगी तबाह कर सकता ह। जीवन में हमारे माता-पिता से बढक़र कोई प्यार नहीं कर सकता।
साथ ही यह फिल्म उन अभिभावकों के लिए दिल दहला देने वाला संदेश देती है,जो अपने बच्चों को सिर्फ कैरियर को बनाने के लिए कहते हैं और अपनी संस्कृति अपने संस्कार अपने धर्म के बारे में नहीं सिखाते। कार्यक्रम में पीयूष,किरण राजपुरोहित,आकांक्षा पुरोहित,कविता बरडय़िा,चंद्रकला आचार्य और सावित्री सहित महिलाओं ने सक्रियता दिखाई। आयोजन के लिए समिति की ओर से महावीर रांका का आभार जताया।
