बीकानेरNidarindia.com बाइक चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। गांव से शहर तक चोरों के हौसले बुलंद है। ताजा मामला गजनेर क्षेत्र का सामने आया है।





इसमें पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार १० मई को सुरजनसर निवासी बजरंग पुत्र इमरताराम हाल निवास मकान नं. 01 समतानगर, बीछवाल ने लखित रिपोर्ट दर्ज कराई। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 03 मई को वो अपनी मोटरसाइकिल से कोड़मदेसर मन्दिर दर्शन के लिए गया था।
उसने अपनी बाइक मंदिर के आगे खड़ी की, लेकिन वापस लौटा तो अज्ञात व्यक्ति ने बाइक पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान राजेश कुमार हैड कानि को सौंप दी। इसके बाद डीएसटी टीम के कानिस्टेबल लखविन्द्र से सूचना मिली कि सांखला फांटा से आरोपी गापीराम पुत्र उर्फ गोपाल पुत्र रूपाराम भील उम्र 23 साल निवासी बडी सिढ़ पुलिस और जस्सुराम उर्फ जसराज पुत्र जेठाराम को उक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बीकानेर में रतनबिहारी पार्क से दो बाइक और चोरी करने की बात स्वीकार की। इस वारदातों को अंजाम देने में दोनों आरोपियों के साथ एक प्रेमसिंह नामक शख्स भी शामिल था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है।


 
	
	
	
	 
				 
													




