बीकानेरNidarindia.com ऑन लाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला बीकानेर निवासी महेन्द्र रंगा का सामने आया है। हलांकि बीकानेर साइबर सेल की टीम ने ठगी गई में गई राशि रिफण्ड करावा दी।
पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार बारह गुवाड़ निवासी महेन्द्र रंगा ने सीसीआरसी (साइबर सेल)को सूचना दी थी कि उनके एसबीआई बैंक खतो से 94 हजार रुपए की ऑन ठगी हो गई है। इसकी शिकायत मिलने पर सेल प्रभारी उप निरीक्षक देवेन्द्र के नेतृत्व में सत्यनारायण कानि. ने तकनीकी साधनों का उपयोग कर बैंक ट्रांजेक्शन्स व युपीआई ट्रांजेक्शन्स को ट्रेस किया और उस फ्रॉड अमाण्ट को होल्ड करवाया।
साथ ही 04 मई पीडि़त के खाते मे 85 हजार रुपए रिफण्ड करवाए गए। इसका मैसेज जब महेन्द्र रंगा के पास आया तो उन्होंने सीसीआरसी कार्यालय जाकर अपनी खुशी का इजहार किया और बीकानेर पुलिस का आभार जताया।
ऑन ठगी होने पर तुरंत करें सूचित…
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि इस तरह की ऑन लाइन ठगी होने पर तुरंत प्रभाव से पुलिस की साइबर सेल को सूचना करें, ताकि समय पर कार्रवाई कर पीडि़त को राहत दिलाई जा सके। पीडि़त व्यक्ति साइबर सेल के इन नम्बरों 100, 0151-2206992, 7877045498 पर शिकायत कर सकते हैं।