

बीकानेरNidarindia.com अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (यातायात) जयपुर वीके सिंह ने सोमवार को वार्षिक निरीक्षण के लिए बीकानेर आए। इस दौरान उन्होंने अभय कमाण्ड और कन्ट्रोल सेन्टर के वीएसआर रूम से संचालित बीकानेर शहर के सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया। साथ ही आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने डायल 100 कक्ष में आने वाले कॉलों व उन पर की जाने वाली कार्यवाही व रिस्पोन्स का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
वीके सिंह ने अभय कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में संचालित साईबर रेस्पोन्स सैल व सोशल मीडिया मॉनिटरिग सैल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान ईश्वरानन्द शर्मा पुलिस निरीक्षक प्रभारी अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर और देवेन्द्र सोनी उपनिरीक्षक प्रभारी साईबर सैल भी मौजूद रहे।
अतिरिक्त महानिदेशक के साथ ओमप्रकाश महानिरीक्षक रेंज , तेजस्वनी गौतम जिला पुलिस अधीक्षक भी शामिल हुए।
