बीकानेरNidarindia.com सदर थाने में मारपीट का एक मामला दर्ज किया गया है। इसमें परिवादी चुंगी चौकी निवासी याकूब अली ने पुलिस को बताया कि उसके भाई नावेद और सलीम की बाइक का तेल खत्म हो गया था,




वो लोग एक मई की रात करीब पौने 11 बजे चौखूंटी ब्रिज पर टोचिंग करते हुए जा रहे थे, इस दौरान पीछे से तेज गति से आई एक कार ने जोर से टक्कर मार दी, इससे परिवादी का भाई नावेद व सलीम दोनों ही गिर गए।
इस दौरान कार में से चार लोग उतरे और नावेद और सलीम के साथ मारपीट की और सलीम के बाल पकडक़र ब्रिज की दीवार से टकरा दिया। इस मारपीट में दोनों के गंभीर चौटें आई है। पुलिस ने अज्ञात कार चलाक के खिलाफ मामला दर्ज कर उपनिरीक्षक जीताराम को जांच सौंपी है।
Post Views: 87
