बीकानेर : मंगलवार को इन स्थानों पर लगेंगे शिविर... - Nidar India

बीकानेर : मंगलवार को इन स्थानों पर लगेंगे शिविर…

बीकानेरNidarindia.com प्रशासन शहरों के संग, प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत अभियान के तहत मंगलवार को जिले में विभिन्न स्थानो पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि बीकानेर नगरीय क्षेत्र में वार्ड नंबर 6, 28, 14 और 15 में शिविर होंगे। वार्ड 6 का शिविर गंगाशहर स्थित माणक गेस्ट हाउस, वार्ड 28 का शिविर गंगाशहर स्थित नई लाईन पंचायती भवन में, वार्ड 14 का शिविर श्रीगंगानगर रोड स्थित नए प्राइवेट बस स्टैंड के पास जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय तथा वार्ड 15 का शिविर रामपुरा बस्ती स्थित कुम्हार धर्मशाला, गली नंबर 2 में शिविर आयोजित किया जाएगा।

इसी श्रंखला में नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड 6 स्थित राजकीय बालिका उ. मा. विद्यालय सरकारी अस्पताल के सामने, खाजूवाला के वार्ड 4 स्थित व्यापार मंडल, देशनोक के वार्ड 4 स्थित भूरा पंचायती भवन तथा नोखा के वार्ड 3 रोड़ा रोड स्थित महर्षि गौतम भवन में शिविर होगा।

इन स्थानों पर होंगे प्रशासन गांवों के संग शिविर…

जिला कलेक्टर ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बीकानेर के जालवाली व सुरधना चौहानान, लूणकरणसर के भीखनेरा एवं राजासर उर्फ करनीसर, श्रीडूंगरगढ़ के बापेऊ एवं दुसारणा पण्डिरीकजी, कोलायत के सूरजड़ा एवं राणासर, नोखा के देसलसर, पिथरासर एवं उड़सर, बज्जू के राववाला, पूगल के गंगाजली और छत्तरगढ़ के केलां में शिविर होंगे।

सोमवार को यहां आयोजित हुए शिविर…

प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत सोमवार को बीकानेर नगरीय क्षेत्र में वार्ड नंबर 4, 5 तथा 12 और 13 में शिविर आयोजित हुआ। वार्ड 4 का शिविर गंगाशहर स्थित सामुदायिक भवन में, वार्ड 5 का शिविर गंगाशहर स्थित जवाहर स्कूल में, वार्ड 12 का शिविर जे.एन.वी कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन सैक्टर नंबर 7 तथा वार्ड 13 का शिविर गांधीनगर स्थित राजस्व विश्राम गृह में शिविर हुआ।

इसी श्रंखला में सोमवार को नगर पालिका खाजूवाला के वार्ड 3 स्थित व्यापार मंडल, देशनोक के वार्ड 3 स्थित अंबेडकर भवन में शिविर का आयोजन हुआ। इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बीकानेर के जालवाली व सुरधना चौहानान, लूणकनसर के भीखनेरा व राजासर उर्फ करनीसर, श्री डूंगरगढ़ के बापेऊ व दुसारणा पण्डिरीकजी, कोलायत की सूरजडा व राणासर, नोखा के देसलसर, पिथरासर व ऊडसर, बज्जू के राववाला, पूगल के गंगाजली, छत्तरगढ़ के केलां, तथा खाजूवाला के 22 केवाईडी में शिविर आयोजित हुआ।

स्थायी कैंप निरंतर जारी…

जिले में स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।स्थायी कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *