बीकानेरNidarindia.com औद्योगिक विस्तार और विकास में आ रही समस्याओं से रविवार को व्यापारिक संगठनों ने अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता को अवगत कराया।




एमएसएमई सुविधा शिविर के निरीक्षण के लिए बीकानेर आई गुप्ता से व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर वार्ता की। समस्याओं के निवारण के लिए औद्योगिक संगठनों ने ज्ञापन सौंपा। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर संभाग के औद्योगिक विकास को पंख लगाने के लिए पहली आवश्यकता बीकानेर में हवाई सेवाओं का विस्तार है जिसके लिए 23.83 हेक्टेयर भूमि का आवंटन राज्य सरकार की ओर से अथवा जिला प्रशासन की ओर से निशुल्क उपलब्ध करवाया जाए तो केंद्र सरकार की ओर से एयरपोर्ट ऑथोरिटी से टर्मिनल का विस्तार करवा दिया जा सकता है।
साथ ही राजस्थान सरकार की ओर से श्रमिक वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई चिरंजीवी योजना में लंबे समय से राजस्थान में मजदूरी करने आए दूसरे राज्यों के मजदूरों को शामिल किया जाए। राजस्थान सरकार की ओर से इस बजट में बीकानेर में ड्राईपोर्ट स्थापना के लिए घोषणा की गई थी, लेकिन आज तक इसकी क्रियान्वति नहीं हो पाई है।बीकानेर जिले में इन्लेंड कंटेनर डिपो स्थापित हो जाने से बीकानेर जिला देश के मानचित्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखेगा और बेरोजगारों को रोजगार मुहैया हो सकेगा।
निर्यात सुलभ होगा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्पादों को मार्केट मिलेगा 7 राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए दूरगामी सकारात्मक सोच के साथ औद्योगिक विकास के लिए नए उद्योगों के लिए नीतियां जारी की जाती रही है इसके साथ ही पुराने उद्योगों को भी नए उद्योगों की भांति छूट प्रदान की जाए ताकि राजस्व और रोजगार दोनों में समानांतर वृद्धि संभव हो सके। करणी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महेश कोठारी एवं संजय राठी ने करणी औद्योगिक क्षेत्र में रिको की ओर से सीईटीपी स्थापना करवाने की मांग रखी गई।


वहीं बींछवाल उद्योग संघ के उमाशंकर माथुर, प्रशांत कंसल और गौरव माथुर ने रीको विभाग से संबंधित समस्याओं से अवगत करवाते हुए रीको के नियम व उपनियम में बदलाव की मांग रखी 7 श्री डूंगरगढ़ एसोसिएशन के अध्यक्ष भंवरलाल सहारण ने नए औद्योगिक क्षेत्र बनाने व पुराने औद्योगिक क्षेत्र में विस्तार करवाने की मांग रखी। होटल इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रकाश ओझा ने होटल इंडस्ट्री को औद्योगिक स्कीमों की सुविधाएं दिलवाने की मांग रखी। अशोक धारणिया ने कृषि आधारित उद्योगों के विकास और विस्तार में आ रही समस्याओं से अवगत कराया।
