बीकानेरNidarindia.com बीकेईएसएल की ओर से एक मई को विद्युत उपकरणों का रखरखाव किया जाएगा, इस दौरान सुबह 7:00 से 09:00 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।




ऐसे में पूगल रोड, बंगला नगर, सब्जी मंडी पूगल रोड, एफ. सी. आई गोदाम के पास, ऊन मंडी के पीछे, पानी स्टैण्ड के पास मनमोहन स्कूल, जाटों का मौहल्ला, सर्वोदय बस्ती, गुर्जरों का मौहल्ला, आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
इन क्षेत्रों में 7 से 8 बजे तक बंद रहेगी…
वहीं दूसरी ओर सोनगिरी कुआ, पारीक चौक, डागा चौक, पाबुबारी के अन्दर सैटेलाईट हॉस्पिटल, जस्सुसर गेट अंदर बाहर, सीताराम गेट के बाहर विश्वकर्मा गेट के बाहर, नाइयों का मौहल्ला, चूना भट्टा, प्रताप बस्ती कबस्तिान, चौखूंटी पुलिया, सुभाष रोड, 10 न. स्कूल, जिला अस्पताल, मघाराम कॉलोनी, चैननाथ धुना, कोठारी हॉस्पिटल, रांकावत भवन, पण्डित घर्म कांटा, 5 न. ट्यूबवेल, कसाई बारी, बिन्नाणी चौक, सोनगिरी कुआं, दाऊजी मन्दिर रोड, चूनगरान का मौहल्ला, जोशीवाड़ा, दो पीर, डागा चौक, डीडू सिपाइयो का मौहल्ला, बांठियों का चौक, असानियो का चौक, तेलीवाड़ा, सिक्कों का मौहल्ला, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरों का कुआं, जगमग कुआं, मीट मार्केट क्षेत्र में सुबह 7 से 8 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

