बीकानेरNidarindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को बीकानेर के दौरे पर आ रहे हैं। सीएम जिले के श्रीडूंगरगढ़ में विभिन्न पर कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत सीकर से हवाई मार्ग से सुबह 10:15 प्रस्थान कर सुबह 11 बजे बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के गुसाईसर बड़ा पहुंचेंगे।



वे यहां प्रभा ओझा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन व स्टाफ क्वार्टर्स का लोकार्पण करेंगे। यहां से मुख्यमंत्री 1:30 बजे धीरदेसर चोटियान पहुंचेंगे और शहीद नायक राकेश चोटिया की मूर्ति का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत यहां से प्रस्थान कर दोपहर 2:15 बजे सोनियासर गोदारान में शहीद हेतराम गोदारा की मूर्ति का अनावरण करेंगे। साथ ही महंगाई राहत शिविर का अवलोकन करेंगे। गौरतलब है कि २६ अप्रेल को सीएम गहलोत बीकानेर के दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने जसरासर में किसान सम्मेलन में शिरकत की, वहीं बीकानेर में आमजन से रूबरू हुए थे।
प्रशासन ने लिया तैयारियों का जायजा…
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शनिवार के दौरे को देखते हुए तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने गुसाईसर बड़ा, धीरदेसर चोटियान और सोनियासर गोदारान में कार्यक्रम स्थलों को देखा तथा सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।



उन्होंस सभी स्थानों पर प्रवेश, निकास, बैठक, सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
