बीकानेरNidarindia.com रामपुरा क्षेत्र में एक मकान में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इस संबंध में गली नम्बर एक निवासी किसनाराम पुत्र कुंभाराम नायक ने नया शहर थाने में मामला दर्ज कराया है।
परिवादी ने पुलिस को बताया है कि सभी सदस्य सामाजिक कार्य से बीकानेर से बाहर गए हुए थे, इस दौरान 24अप्रेल की रात करीब 12 बजे अज्ञात लोगों ने उनके घर के ताले तोडक़र करीब पांच ग्राम सोने के मुरत, सोने के टोप्स, खेते के कागजात, सोने के कान के लोंग-दो जोड़ी और 40 हजार नकद रुपए चुराकर ले गए। पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज जांच सहायक उपनिरीक्षक फुसाराम को सौंपी है।
Post Views: 57