बीकानेरNidarindia.com एसीजेएम न.4 न्यायालय परिसर से एक अभियुक्त के फरार होने का मामला सामने आया है।





इस संबंध में गांधी नगर, पत्रकार कॉलोनी निवासी राजेन्द्र सिंह यादव ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया है कि यादव ने पुलिस को बताया कि देशनोक में मूूंदडों का कुआं निवासी एक अभियुक्त धीरजदान पुत्र जेठुदान (२०) को 26 अप्रेल में एसीजेएम न.4 न्यायालय में पेश करने के लिए अधिवक्ता लेकर आए थे, इस दौरान परिसर में भीड़ अधिक होने के कारण अभियुक्त धीरजदान फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक अशोक कुमार को सौंपी है।
				 Post Views: 98
			


 
	
	
	
	 
				 
													




