बीकानेर : शहर सेवादल पहुंचेगा घर-घर, कराएंगे महंगाई राहत कैंप के फायदों से अवगत... - Nidar India

बीकानेर : शहर सेवादल पहुंचेगा घर-घर, कराएंगे महंगाई राहत कैंप के फायदों से अवगत…

बीकानेरNidarindia.com शहर कांग्रेस सेवादल की एक बैठक जस्सुसर गेट स्थित कार्यालय में हुई। इस दौरान वक्ताओं ने महंगाई राहत कैंप के फायदों को लोगों को तक पहुंचाने की बात कही। शहर अध्यक्ष अनिल व्यास की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सर्वसम्मति से शहर की कार्यकारिणी का अनुमोदन किया।

वही इस बात के लिए कार्यकर्ताओं ने चर्चा कि की किस तरह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से आयोजित महंगाई राहत कैंप के फायदों से जन जन को अवगत कराया जाए। जिसके समर्थन में अपनी राय रखते हुए शहर अध्यक्ष अनिल व्यास ने कहा कि हमे अलग अलग समूह मे विभाजित होकर घर-घर जाकर लोगों को प्रेरित करना चाहिए जिससे लोग अधिक से अधिक अपना पंजियन राहत कैंपौ में जाकर करवाए।

महिला नेता डा. रितु कोठारी ने कहा कि राहत योजनाओं का लाभ लेने के लिए सब से जरूरी दस्तावेज है जन आधार कार्ड। हमें सबसे पहले महिलाओं को जाग्रत कर सभी का जन आधार कार्ड आवश्यक रूप से बनवाना चाहिए। प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कल्ला ने कहा कि सबसे पहले दो से तीन टीम गठित करनी चाहिए जो कि अपना-अपना कार्य क्षेत्र निर्धारित करें और रोज के कम से कम पांच घंटे अपने निर्धारित क्षेत्र व उसके नजदीक पडऩे वाले स्थाई कैप में समय देकर लोगों को सुलभ पंजियन करवाने का लक्ष्य रखे। बैठक में वक्ताओ ने कैंप के प्रचार प्रसार में सोशल मीडिया माध्यम का अधिकाधिक प्रयोग करने का सुझाव दिया जिसे तुरंत प्रभाव से क्रियांवित करने का निर्णय लिया गया ।

नरसिंह व्यास ने कहा कि बीकानेर सेवादल निरंतर सक्रिय होकर जनता को राहत देने का कार्य कर रही है। वीरेन्द्र किराडू ने संगठन को मजबूत करने के सुझाव दिए, जल्दी ही नियुक्तियों का आश्वाशन दिया । सुखदेव नाथ ने पूरे संभाग में सेवादल को प्रभावी बनाने की कार्ययोजना तैयार करने पर बल दिया। मीटिंग में सुखदेव नाथ, रईस अलि, योगेश पालिवाल, वंदना गुप्ता, सुमन महेश्वरी, मनोज कल्ला, हंसराज, विजय शंकर व्यास, जावेद कादरी, मनोज नायक, मिश्री बाबू,अनिल सोलंकी, नजाकत अली आदि ने भागीदारी निभाई।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *