बीकानेरNidarindia.com षडय़ंत्र पूर्वक मारपीट कर बीस लाख रुपए हड़पने के आरोप लगाने हुए बंगलानगर निवासी विजय कुमार सोनी ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है।




प्रार्थी का आरोप है कि जोधपुर निवासी गोपाल सोनी और देशनोक निवासी जुगल किशोर सोनी ने आतंकित किया और पुलिस का भय दिखाया फिर षडयंत्र रचकर गोपाल सोनी ने प्रार्थी के साथ मारपीट कर और आतंकित कर नाजायज तरिके से २० लाख रुपए हड़प लिए।
घटना सुनारों की गुवाड़ में १३ अप्रेल की बताई जा रही है। पुलिस ने गोपाल सोनी और जुगल सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक संजय सिंह को सौंपी है।
Post Views: 119
