बीकानेरNidarindia.com नया शहर थाना क्षेत्र में एक महिला के घर में जबरन घुसकर कब्जा करने और नकदी व जेवरात ले जाने का मामला सामने आया है।




अजीत फाउण्डेशन के समीप भट्ठड़ों का चौक निवासी कमला देवी पत्नी पन्नालाल मारू ने इस संबंध में नया शहर थाने में मामला दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि बीते माह तीन मार्च की रात को करीब साढ़े दस बजे भगवान सिंह, गोविन्द गहलोत उसके निवास पर आए और जोर-जोर से दरवाजा खटखटाने लगे, साथ ही गाली गलौच करने लगे।
बाद में प्रार्थीया की गैर मौजुदगी में उसके घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया और मकान में रखे समान, सोने-चांदी के जेवरात, 1 लाख 30 हजार रुपए नकद अपने कब्जे में ले लिया और महिला के घर पर भी कब्जा जमा लिया।
पुलिस ने उक्त मामले में झंवरलाल गहलोत निवासी पारीक चौक, गोविन्द, जाति नाई निवासी पाबूबारी, जोगेन्द्र गहलोत निवासी चौपड़ा बाड़ी गंगाशहर और मोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक रामभरोसे को सौंपी है।

