बीकानेरNidarindia.com मूलभूत सुविधाओं से वंचित बजरंग विहार कॉलोनी फेज-२ के निवासियों में रोष है। मंगलवार को वल्लभ गार्डन क्षेत्र में इस कॉलोनी के वाशिंदों ने पानी, सीवर लाइन, सडक़ सहित मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।




लोगों ने क्षेत्र के लोगों ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि इतनी बड़ी आबादी होने के बावजूद बंजरग विहार कालोनी फेज- २ जो वल्लभ गार्डन में केमल फार्म रोड पर है जहां आज भी मूलभूत सुविधाएं नहीं है। खासकर भीषण गर्मी के दौर में पीने के पानी की समस्या विकराल हो रही है।
विधायक के नाम ज्ञापन…
बजरंग विहार विकास एवं सेवा समिति की ओर से पूर्व विधानसभा विधायक सिद्धि कुमारी के नाम भेजे गए ज्ञापन के जरिए बताया है कि यह कॉलोनी रियासकालीन भूमि पर है, यह वार्ड नम्बर 08 में है, कालोनी अवैध नहीं है और विधानसभा क्षेत्र पूर्व में भी है।

आवासीय क्षेत्र का विस्तार लगातार हो रहा है। इसके बावजूद यहां निजी ट्यूबवैल से महंगी दरों पर पानी की सप्लाई की जा रही है, मजबूरी में टैंकर भी खरीदने पड़ रहे हैं। पानी की गुणवत्ता खराब है।
निकासी की बड़ी समस्या…
निवासियों ने अवगत कराया है कि क्षेत्र में नालियों का निर्माण हुआ ही नहीं है, इस कारण दूषित पानी एकत्रित रहता है, ऐसे में मच्छरों ने डेरा जमा लिया है। पर्याप्त रूप से पक्की सडक़ें नहीं होने से राहगीरों को परेशानी होती है। सीवरेज लाइन नहीं होने से मुश्किल हो रही है। लोगों ने विधायक से समस्याओं से निजात दिलाने की मांग उठाई है। इसके लिए हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन विधायक को भेजा है। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई।
