बीकानेरNidarindia.com राज्य सेवा में कार्यरत मंत्रालिक कार्मिकों की हड़ताल से आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है। खासकर परिवहन विभाग में कामकाज नहीं हो रहे, इस कारण लोगों को खासी परेशानी हो रही है।




बीकानेर से लंबी दूरी पर बीछवाल में स्थित होने के कारण लोग सोमवार को अपने लाइसेंस की ट्रायल और फोटो के लिए गए उन्हें बेवजह २० किमी का चक्कर पड़ गया। लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। आरटीओ कार्यालय में किसी तरह का काम नहीं होने से हालात विकट हो रहे हैं।
इंटक नेता किराड़ू ने उठाई मांग…
इंटक के नेता हेमंत किराड़ू ने इस संबंध में एक ज्ञापन सीएम अशोक गहलोत और काबिना मंत्री डॉ.बीडी कल्ला को भेजा है। इसके जरिए बताया कि कार्यालय में हड़ताल होने पर परिवहन विभाग को लोगों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी, लेकिन डीटीओ कार्यालय ने इसकी किसी तरह की सूचना नहीं दी।

ऐसे में विद्यार्थियों और बुजुर्गों को मुश्किल हुई। किराड़ू ने सरकारी विभागों में लोगों के कार्य हो इसकी व्यवस्था कराने की मांग उठाई है।
