

बीकानेरNidarindia.com विश्व लैब तकनीशियन दिवस पर शनिवार को पीबीएम अस्पताल परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पीबीएम अधीक्षक ने अस्पताल के सभी लैब तकनीशियनों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
अखिल राजस्थान लैब तकनीशियन संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष इदरीश अहमद जोईया ने बताया कि विश्व लैब तकनीशियन दिवस जिले के सभी ब्लॉक, अस्पतालों, जिला चिकित्सालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मनाया गया है।
पीबीएम अस्पताल में समिति के बैनर तले तथा बीकानेर जिलाध्यक्ष कल्याणसिंह व संरक्षक सुधीर सेतिया के नेतृत्व में पीबीएम स्थित केन्द्रीय प्रयोगशाला में हुए कार्यक्रम में पीबीएम अधीक्षक की मौजूदगी में केक काटा गया। पीबीएम अधीक्षक ने सभी को बधार्ई और शुभकामनाएं दी।
इस आयोजन में बीकानेर जिला अध्यक्ष कल्याण सिंह, संरक्षक सुधीर सेतिया के साथ समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष इदरीश अहमद जोईया, रमेश यादव, अशोक चूरा, धर्मपाल बिश्नोई, आनंद दैया, संजीव गर्ग, नरपतसिंह, चंचल भाटी, किशोर पन्नू, संतोष सांखला, वर्षा भाटी, दुर्गा गहलोत, मोनिका, अब्दुल अजीज, ओमप्रकाश मोदी, प्रेम स्वामी, किशोर कुमार, सतीश कुमार, प्रवीण मोदी, प्रेमरतन छंगाणी सहित कई लैब टेक्नीशियंस मौजूद रहे।
