बीकानेरNidar india.com उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के तत्वाधान में गुरुवार रेलवे प्रेक्षागृह रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
इसमें रेलवे सहित विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों जैसे बीएसएफ, डाक विभाग, सरकारी बैंक सहित विभागों में नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। देशभर में लगभग 45 स्थानों पर ये रोजगार मेला लगाया जाएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से लगभग 71 हजार नवनियुक्त कर्मियों को इस रोजगार मेले के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे।
बीकानेर में अर्जुन राम मेघवाल, माननीय राज्य मंत्री, संसदीय कार्य और संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया जाएगा। बीकानेर मंडल पर लगभग 1800 अभ्यर्थियों का पैनल बनाया गया है। कार्यक्रम में लगभग 200 अभ्यर्थी उपस्थित रहेंगे। शेष अभ्यर्थी वर्चुअल रूप से कार्यक्रम से जुड़ेंगे।