बीकानेरNidarIndia.com राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोलासर के छात्र पवन गाट का तीरंदाजी की विश्व यूथ प्रतियोगिता में चयन हुआ है।




पवन ने हाल ही में चीन के ताइपे में स्वर्ण पदक जीतकर बीकानेर का नाम रोशन किया था। अब यूथ वर्ल्ड चेम्पियनशिप के लिए चयन हुआ है।
पवन की उपलब्धि पर शाला प्रधानाचार्य नरेश पोपली ने शुभकामनाए प्रेषित की है। साथ ही शारीरिक शिक्षक अनिल चांगरा, अध्यापक उमेश बोहरा, मनफूल सियाग, राजकुमार गोदारा, मदन सिंह, इंद्र सिंह, शिक्षिका रेखा, भारती, हर्ष जैन, ज्योति, जया, सुधा, चंचल, ममता सहित स्टाफ ने खुशी जाहिर करते हुए पवन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Post Views: 120
