बीकानेरNidarIndia.com जिले में एक कारोना मरीज को सोमवार को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां पीपीटी किट पहने मौजूद चिकित्सकों की टीम ने उसको स्टेचर पर लिटाकर ऑक्सीजन सिलेण्डर लगाया फिर उसे कोविड आइशोलेसन वार्ड में भर्ती किया।
इस दौरान चिकित्सकों की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ सक्रिय रही। चौंकिएगा नहीं यह असल में कोविड मरीज नहीं, बल्कि जिला अस्पताल प्रशासन की ओर से कोविड को लेकर एक मॉक ड्रिल की गई थी।
इसके जरिए अस्पताल में कोविड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। देखा गया कि वास्तव में कोविड मरीज सामने आने पर अस्पताल पूरी तरह से तैयार है या उसके बंदोबस्त में कोई खामियां है। इसके लिए अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने पूरी सक्रियता से भागीदारी निभाई।
मॉक ड्रिल के लिए एक व्यक्ति को मरीज के तौर पर एम्बूलेस में लाया गया, जहां पर पहले से स्टेचर लेकर जिला अस्पताल का स्टाफ, पीपीटी किट में चिकित्सकों की टीम तैनात थी। उन्होंने उस मरीज को स्टेचर पर लिटाया और ऑक्सीजन सिलेण्डर लगाकर उसे कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया। जहां वाकायदा चिकितसकों की टीम ने उसकी रिपोर्ट तैयार की। मरीज में रोग के लक्षणों का जायजा लिया गया। उसकी वीपी,शुगर, अस्थामा सहित अन्य बीमारियों की जांच कराई गई। मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री तैयार की गई। फिर उसे वार्ड में ही आईसोलेट किया गया।
विभाग पूरी तरह से तैयार…
इस मौके पर डॉ सीएचओ ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बीकानेर में फिलहाल कोरोना मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। तो दूसरी ओर चिकित्सा विभाग की भी पूरी तरह से तैयारी है। जिला अस्पताल में ऑक्सीजन से लेकर हर तरह के संसाधन उपलब्ध है। चिकित्सक पूरी तरह से मुस्तैद है।
बेड पर्याप्त है। साथ ही हर आने वाले मरीज और परिजनों को मास्क लगाने, हाथों को बार-बार धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने का सुझाव भी दिया जा रहा है। सीएमएचओ ने बताया कि कोरोना की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए ही आज यह मॉक ड्रिल की गई थी। इसमें लगभग व्यवस्थाएं माकूल पाई गई।
यह टीम रही सक्रिय…
मॉकड्रिल के समय सीएमएचओ डॉ अबरार अहमद, अस्पताल अधीक्षक डॉ.प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ.संजय खत्री , डॉ.भूपेन्द्र तिवाडी, डॉ.सुरभि सक्सेना, डॉ.अमित कुमार, डॉ.नरेन्द्र यादव नृसिंह अधीक्षक, मालकोष आचार्य, आफताब, सुमन, प्रेमरतन, मूलचंद, विजय छंगाणी, शरद, राजू सहित टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई।