बीकानेरNidarIndia.com शहर में इन दिनों धींगा गणगौर माता के पूजन और अनुष्ठान की धूम है। बाली गणगौर की विदाई के बाद से विवाहिता महिलाओं ने धींगा गणगौर माता का पूजन शुरू किया था।




इसमें घरों में दीवार पर माता की अनुकृति उरेक कर उसका पूजन किया जाता है। शनिवार रात को शहर में कई स्थानों पर गणगौर महोत्सव हुए। जहां पर पुरूष गायकों ने गणगौर माता भजनों से माहौल को भक्तिमय बना दिया।
वहीं रविवार को पूजन अनुष्ठान के साथ उद्यापन भी होंगे। हलांकि कई महिलाएं सोमवार को भी धींगा गणगौर पूजन करेंगी। बडी संख्या में रविवार को अनुष्ठान की पूर्णाहुति होगी। इस मौके पर रात अलग-अलग मोहल्लों में गणगौर गीतों के आयोजन होंगे।
जिया भवन में तीन दिवसीय कार्यक्रम…


नत्थूसर गेट बाहर लाली बाई पार्क के समीप स्थित जिया भवन में शनिवार रात को तीन दिवसीय गणगौर महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इसमें सार्वजनिक रूप से मोहल्लेवासियों ने गणगौर की प्रतिमाओं को मंच पर विराजमान कर उनका पूजन किया। इस दौरान भंडारे का प्रसाद हुआ। जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
वहीं कार्यक्रम में गणमान्य लोगों का सम्मान किया गया। इसमें शिक्षा मंऋी डॉ बीडी कल्ला बतौर अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में धारणिया ऑटो मोबाइल्स के राजाराम धारणिया, श्रीराम फाइनेंस के अशोक कुमार, किशोर, डॉ राहुल हर्ष सहित गणमान्य लोग भी शामिल हुए। आयोजनकर्ताओं की ओर से सम्मान समारोह रखा गया, जिसमें शिक्षामंऋी डॉ बीडी कल्ला ने जनसम्पर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य सहित गणमान्य लोगों को सम्मानित किया।
गीतों की रही गूंज…
इस दौरान जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा की टीम ने गणगौर भजनों की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। आयोजन से जुडे उदय व्यास,योगेश रंगा ने बताया कि जिया भवन में रविवार और सोमवार को भी गणगौर गीतों का आयोजन होगा।
