बीकानेरNidarIndia.com वाहन चोरों के हौसले बुलंद है। पुलिस से बेखौफ यह वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला कोर्ट परिसर का है, जहां से अज्ञात चोर ने इलेक्ट्रिक स्कुटी पर हाथ साफ कर दिया।




इस संबंध में रामपुरिया हवेली रोड निवासी राकेश कुमार सोलंकी ने सदर थाने में मामला दर्ज करया गया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसकी इलेक्ट्रिक स्कुटी कोर्ट परिसर में खडी थी, जहां से 22 मार्च को अज्ञात चोर चुराकर ले गया।
Post Views: 112
