बीकानेरNidarIndia.com पुष्करणा समाज का महाकुंभ आज जस्सूसर गेट बाहर स्थित एमएम ग्राउण्ड में आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर बीते कई दिनों से शहर में जनसम्पर्क किया जा रहा था। आयोजन में देशभर के अलग-अलग शहरों में रहने वाले पुष्करणा जाति के लोग शिरकत करेंगे।




इस महाकुंभ में मुख्य तौर पर शिक्षा, रोजगार उपलब्ध करवाने, समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनान और राजनीतिक मुद्दों को लेकर चर्चा होगी।
कार्यक्रम का शुभारंक 31 वेदपाठी पंडिम एक स्वर में मंत्रोच्चार करेंगे। इसमें शामिल होने के लिए कोलकाता, मुंबई, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, नागौर, जैसलमेर, फलौदी सहित क्षेत्रों से समाज के लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। रविवार को आस-पास के जिलों व गांवों से लोग निजी वाहनों से पहुंचेंगे। अविनाश जोशी ने बताया कि पुष्करणा भवन, रत्तानी व्यासों की बगीची, लोडा मोडा बगीची और किसान भवन में अतिथियों को ठहराया गया है।
महाकुंभ की अध्यक्षता पंडित जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा करेंगे। कार्यक्रम में पंडित नथमल पुरोहित, श्री ब्रह्म गायत्री सेवा आश्रम के अधिष्ठाता पंडित रामेश्वरानंद पुरोहित और पंडित घनश्याम आचार्य सहित अन्य कर्मकांडी पंडितों का सानिध्य रहेगा। कार्यक्रम स्थल पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है।


