बीकानेरNidarIndia.com संभागभर में बदमाशों पर नकेल कसने के लिए पुलिस एक्शन में आ गई है। रेंज में बदमाशों की धरपकड करने के लिए पुलिस ने अलग-अलग दर्जनों टीमें तैयार की थी।




शनिवार को सुबह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करीब पांच सौ अपराधियों की धरपकड की है। इस दौरान पुलिस की 520 टीमों ने एक साथ पूरी रेंज में 1240 स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान करीब 500 बदमाशों को धरदबोचा है। इसमें अवैध हथियार रखने के आरोपी, नशे की खरीद-फरोख्त करने सहित कई तरह के अपराधों में लिप्त पाए गए हैं।
पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज ओमप्रकाश के अनुसार अतिरिक्त महानिदेशक (क्राइम) जयपुर के निर्देश पर पुलिस ने विभिन्न रेंज में कार्रवाई को अंजाम दिया। बीकानेर रेंज में आईजी ओमप्रकाश के नेतृत्व बड़ी कार्रवाई की गई। इसमें बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू के 1200 से ज्यादा स्थानों पर एक साथ दबिश दी गई। इस दौरान बीकानेर में 50, श्रीगंगानगर 267, हनुमानगढ़ में 91 और चूरू में 69 लोगों को दोपहर तीन बजे तक गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि शाम तक इस संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।
बीकानेर आईजी ओमप्रकाश ने बताया- सुबह चार बजे सभी पुलिसकर्मियों को थाने पर बुलाया गया। अपराधिकयों के नाम के साथ ही उन्हें चिन्हित किया गया। इसके बाद दबोचने का काम शुरू किया।


जिन लोगों के पास भारी मात्रा में नशीली सामग्री मिली है, उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, जबकि जिनके पास हथियार मिले हैं, उन पर आर्म्स एक्ट के तहत मामले बनाए गए हैं। शाम तक सभी जिलों से गिरफ्तारियों की रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट होगा कि रेंज में कुल कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इस कार्रवाई में पहली बार डॉग स्क्वायड को भी साथ रखा गया।
बीकानेर में इतनों को दबोचा
इस कार्रवाई में बीकानेर जिले में सबसे कम 50 गिरफ्तारी हो सकी है। एसपी तेजस्वनी गौतम के अनुसार शाम तक ये संख्या बढ़ सकती है। पुलिस अब तक फील्ड में है। देर रात तक भी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।
