बीकानेर nidarindia.com जिले में कोराना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को नौ नए मरीज सामने आए है। सीएमएचओ डॉक्टर अबरार अहमद के अनुसार एक खाजूवाला के रोगी अस्थि रोग विभाग में भर्ती है,एक महिला न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में भर्ती है।
एक भटिंडा के रहने वाले देशनोक मंदिर दर्शन के लिए आए थे,रेलवे स्टेशन पर सैंपल दिया था ,वो वापस बठिंडा चले गए और घर पर ही है, बाक़ी सभी घर पर आइसोलेटेड है और सभी के कोविड वेक्सिन लगे हुए है बाक़ी सब घर पर आइसोलेटेड है।वैक्सीन लगी हुई है। बीकानेर में कुल 23 ऐक्टिव केसेज है।सीएमएचओ के अनुसार इस वर्ष अब तक कुल 53 मरीज आ चुके हैं।
Post Views: 42