बीकानेर : रोडवेज परिसर की दीवार तोडकर रास्ता निकालने की प्रशासन बना रहा है योजना, विरोध में उतरे कर्मचारी संगठन, चक्काजाम की चेतावनी - Nidar India

बीकानेर : रोडवेज परिसर की दीवार तोडकर रास्ता निकालने की प्रशासन बना रहा है योजना, विरोध में उतरे कर्मचारी संगठन, चक्काजाम की चेतावनी

बीकानेरNidarIndia.com जिला प्रशासन की ओर से रोडवेज परिसर एवं कार्यशाला की दीवार तोडकर समीप की कॉलोनी के लिए रास्ता निकालने की योजना बनाई जा रही है।

वहीं दूसरी ओर प्रशासन के इस निर्णय से रोडवेज के कर्मचारी संगठनों में जबर्दस्त रोष है। सोमवार को रोडवेज बस स्टैण्ड पर यूनियन के पदाधिकारियों ने एक बैठक आयोजित कर विरोध प्रदर्शन किया। राजस्थान रोडवेज मजदूर कांग्रेस सीटू, स्टेटेट रोडवेज एम्पलाईज यूनियन इंटक सहित संगठनों के पदाधिकारियों ने इस निर्णय का अनुचित बताया है। साथ ही ऐसा करने पर चक्काजाम करने की चेतावनी भी दी है।

यूनियन के प्रतिनिधि मंडल इस संबंध में एक ज्ञापन रोडवेज के महाप्रबंधक को भेजा है। इसके जरिए रोष जताया गया है कि राजनितिक हित साधने के लिए राजस्थान रोडवेज परिसर और कार्यशाला की दीवार को तोड़कर नया रास्ता निकालने की बात सामने आ रही है, जिसका सभी रोडवेज कर्मचारी पूरजोर विरोध करते हैं।

राजस्थान रोडवेज के पास इस जमीन का सन 1973 से पट्टा है और रोडवेज का मालिकाना हक है। लेकिन प्रशासन यदि निर्माण कार्य करवाता है तो यथा गार्ड रूम, जनरेटर रूम, पेट्रोल पंम्प, भूमिगत पेट्रोल टेक, डिजल ऑपरेटिगं सिस्टम, वाशिंग स्टेशन, रिकॉर्ड रूम आदि को नुकसान पहुंचेगा।

तो करेंगे चक्काजाम हड़ताल

रोडवेज कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से चेताया है कि राजस्थान रोडवेज परिसर और कार्यशाला की पट्टेशुदा जमीन पर किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ एवं रास्ता निकालने की कार्रवाई यदि प्रशासन की ओर से अमल में लाई जाती है तो उसका पूरा विरोध करते हुऐ राजस्थान रोड़वेज की चक्काजाम हड़ताल करेगें।

विरोध प्रदर्शन एवं हड़ताल के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना होती है तो इसकी पूर्णत्या जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। विरोध प्रदर्शन में राजस्थान रोड़वेज मजदूर कॉग्रेस, सीटू, राजस्थान रोड़वेज वर्कर्स यूनियन,संयुक्त कर्मचारी फेडरेशन, आर.एस.आर.टी.सी. रिटायर्ड एम्पलाईज एसोसिएशन, राज. स्टेट रोडवेज एम्पलाईज यूनियन, इंटक सहित यूनियन के पदाधिकारी शामिल हुए।

किराडू ने सीएम से की मांग

भारतीय राष्टीय टांसपोर्ट वर्कर्स फैडरेशन इंटक के हेमंत किराडू ने भी प्रशासन की इस मंशा का विरोध जताया है। किराडू मुख्य मंत्री अशोक गहलोत को इस संबंध में ज्ञापन भेजा है। इसके जरिए रोष जताते हुए कहा है कि प्रशासन अपनी हठधर्मिता कर रहा हैं, रोडवेज की पट्टेशुदा भूमि की दीवार को तोडकर रास्ता निकालना अनुचित है। इसके लिए रोडवेज यूनियन के सर्मथन में उनका संगठन भी रहेगा।

प्रबंधक ने भी कराया अवगत…

बीकानेर आगार प्रबंधक अंकित शर्मा ने भी  उक्त मामले को लेकर रोडवेज के एमडी को पत्र लिखकर अवगत कराया है। जिसके जरिए बताया है कि उक्त भूमि रोडवेज की है।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *