बीकानेरNidarindia.com धींगा गणगौर माता का पूजन इन दिनों परवान पर चल रहा है। घरों में गणगौर के गीत गूंज रहे हैं। वहीं शनिवार को शहर में बारहमासा गणगौर की धूम रही। बारहगुवाड चौक में बारहमासा गणगौर का मेला भरा।




इसमें प्राचीन गणगौर प्रतिमाओं को विजमान किया गया। आस्थावान महिलाओं ने गणगौर के खोळ भरने की रस्म को निभाया। इस मौके पर चौक में रंगीन रोषनियों से सजावट की गई। रविवार को भी मेला रहेगा। शनिवार को भीतरी परकोटे में बारहमासा गणगौर को लेकर रौनक रही। लोगों ने गाजे बाजे के साथ गणगौर को अपनी बहिन बेटियों के यहां पहुंचाया। इस मौके पर गणगौर गीतों की प्रस्तुतियों से माहौल भक्मिय हो गया।
फोटो: राजा बोहरा

Post Views: 133
