बीकानेरNidarIndia.com जमसर थाना पुलिस ने अवैध अवैध नशीली टेबलेट्स सहित आरोपी को गिफ्तार किया है। उक्त आरोपी से 30 हजार 400 अवैध नशीली टेबलेट्स बरामद की है।
थानाधिकारी इन्द्र कुमार ने विशेष टीम का गठन कर अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर कार्रवाई के लिए सूचना संकलन की गई और इलाका थाना मे निरन्तर गस्त व नाकांबदी की गई। इय दौरान नाकांबदी कर 01 अप्रैल को एक कार को रोककर उसकी जांच की गई, तो कार से 30 हजार 400 अवैध नशीली टेबलेट्स बरामद और आरोपी कालासिह पुत्र मोहन सिह उम्र 30 साल निवासी गली नम्बर 06 बाबा बचित्रसिह गुरूद्वारा के पास मोहल्ला आन्नदपुर फजिल्का को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण दर्ज कर पूछताछ चल रही है।
यह टीम रही सक्रिय…
इन्द्र कुमार,आनन्द सिंह, अनिल कुमार,रामनिवास,कालुराम,अजय सिंह कानि,रामपाल ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
Post Views: 64