कोलकाताNidarIndia.com श्री रामनवमी के अवसर पर बिहानी परिवार की ओर से कांकुरगाछी के मनिकला अपार्टमेंट के कम्युनिटी सभागार में सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। इसमें बडी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर पर भव्य श्रीराम दरबार सजाया गया।




भक्त श्री हनुमान की प्रतिमा का अलौकिक श्रृंगार किया गया। रमेश,संतोष बिहानी ने प्रभु श्रीराम और पवनपुत्र हनुमान की पूजा अर्चना की। श्री सीताराम सत्संग समिति के सदस्यों ने सामूहिक रुप से सुंदरकाण्ड का पाठ किए।
आयोजनकर्ताओं की ओर से राजेश,राजश्री बिहानी, महेश,अंजू बिहानी, दिनेश कुमार, अरुणा बिहानी ने अशोक कंदोई सहित सीताराम सत्संग समिति के देवकीनंदन शर्मा, अमरचंद पारीक, विद्याधर पारीक, महावीर लाहोटी, श्याम पारीक, कैलाश गट्टानी, पुरुषोत्तम पेड़ीवाल, चंद्रकांत शर्मा सहित अतिथियों का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया। सुरेश राठी, सत्यनारायण बिहानी,संतोष, अंजू भूतड़ा, किशन डागा, संदीप डागा, सुनिल दम्माणी सहित गणमान्य शामिल हुए।
चौपाइयों की गूंज से माहौल हुआ भक्तिमय


सुंदरकाण्ड पाठ के दोहों और चौपाईयों के समवेत स्वरों से माहौल भक्तियम हो गया। सभी ने प्रभु श्रीराम और राम भक्त हनुमान की महिमा का गुणगान किया। मंगल भवन अमंगल हारी की पावन चौपाईयों के निरंतर जाप के साथ उपस्थित सभी लोगों ने मनिकला अपार्टमेंट के कम्युनिटी हॉल पूरा भक्मिय रंग में रंग गया। परिसर को फल और फूलों से सजाया गया था। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
रिपोर्ट- नारयण दास व्यास,कोलकाता
