बीकानेर : अर्हम् इंग्लिश एकेडमी में चलेंगे,व्यंग्य बाण,  ठहाकों से गूंजेगा अर्हम् परिसर, 4 अप्रेल को होगा हास्य कवि सम्मेलन... - Nidar India

बीकानेर : अर्हम् इंग्लिश एकेडमी में चलेंगे,व्यंग्य बाण,  ठहाकों से गूंजेगा अर्हम् परिसर, 4 अप्रेल को होगा हास्य कवि सम्मेलन…

बीकानेरNidarIndia.com नोखा रोड स्थित अर्हम् इंग्लिश एकेडमी में 4 अप्रेल सायं 6 बजे हास्य कवि सम्मेलनआयोजित किया जाएगा।

संस्था सचिव सुरेन्द्र कुमार डागा ने बताया कि अर्हम् इंग्लिश एकेडमी अपना 25वां वर्ष 25 कार्यक्रमों के साथ मना रही है। इसी क्रम में 4 अप्रेल को आयोजित होने वाले हास्य कवि सम्मेलन में संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के.पवन, एसपी तेजस्वनी गौतम अथिति के रुप में मोजूद रहेंगे।  अध्यक्षता पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका करेंगे।

शाला एमडी रमा डागा ने बताया कि अर्हम् स्कूल परिसर में आयोजित होने वाले इस हास्य कवि सम्मेलन में मध्यप्रदेश से आशु कवि भैरु सुनार, झालावाड़ से सबरस कवि डॉ. कुमार महेश, प्रतापगढ़ से हास्य कवि मनोहर मन्नु पाटीदार होंगे। स्थानीय कवि मनीषा आर्य सोनी, संजय आचार्य, बाबूलाल छंगाणी, शंकरसिंह राजपुरोहित, शिव दाधीच अपनी प्रस्तुतियां देंगे। गौरतलब है कि अर्हम् इंग्लिश एकेडमी 14 माह तक निरन्तर 25 आयोजन करके विश्व रिकॉर्ड की ओर अग्रसर हो रही है।

अर्हम् वर्ष का आगाज विगत 27 जनवरी को धर्माचार्यों के मंगल संदेश के साथ हुआ, जिसके बाद प्रतिभा सम्मान, पर्यावरण संदेश, 751 दीपक से अर्हम् वर्ष रोशन किया गया। इसी क्रम में आगामी 4 अप्रैल को कवि सम्मेलन और 5 अप्रैल को पूर्व छात्र मिलन यूनिसन 2023 का भव्य कार्यक्रम भी करने जा रही है।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *