बीकानेरNidarIndia.comभाजपा नेता महावीर रांका ने सीएम अशोक गहलोत को बीकानेर आगमन पर ईसीबी कार्मिकों से जुड़े दो ज्ञापन दिए। पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि ज्ञापन के जरिए आरोप लगाया कि अधिकारियों की हठधर्मिता और भ्रष्ट आचरण के चलते इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर अपनी साख खोता जा रहा है। कॉलेज में 18 अशैक्षणिक कार्मिकों को राजनैतिक दुर्भावना के चलते निष्कासित कर दिया गया था। हाईकोर्ट के आदेशों की भी पालना नहीं की जा रही है। रांका ने अवगत कराया कि 20 मार्च को भी हाईकोर्ट ने अवमानना याचिका में सुनवाई करते हुए कार्मिकों को माह मार्च 2023 का वेतन 7 अप्रेल 2023 तक भुगतान किए जाने संबंधित आदेश प्रसारित किए गए हैं, किन्तु तकनीकी शिक्षा विभाग की और से राजनैतिक दबाव के चलते इस विषय पर निर्णय नहीं किया जा सका है। दूसरे ज्ञापन में ईसीबी में हुए करीब 21 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच की मांग की है। उक्त प्रकरण में मात्र एक कार्मिक के विरुद्ध एफआईआर करवाकर लीपापोती की गई है। इस मौके पर पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, भाजपा नेता इंद्र ओझा, मोहम्मद ताहिर, भगवतीप्रसाद गौड़, तेजाराम राव, शंभु गहलेात, जगदीश मोदी, आनन्द सोनी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज सींवर व कैलाश पारीक आदि शामिल रहे।



