नई दिल्लीNidarIndia.com कश्मीर घाटी जल्द ही भारतीय रेल नेटवर्क से जुड़ेगी इसके लिए परियोजना के तहत कार्य चल रहा है।
इसकी प्रगति जानने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कश्मीर पहुंचकर चेनाब ब्रिज और सुरंगों का ट्रॉली से निरीक्षण किया। इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यूएसबीआरएल प्रोजेक्ट जनवरी-फरवरी 2024 तक पूरा हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए वर्ष 2022-23 में 6000 करोड़ रपए आबंटित किए गए है, जबकि 2014 से पहले यह आबंटन प्रतिवर्ष 800 करोड रूपए था।
उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला प्रोजेक्ट पूरा होने पर विशेष रूप से निर्मित वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाडी चलाई जाएगी। जम्मू में इंजीनियरो के विशेष ट्रेनिंग एकाडमी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि देश के तीव्र विकास का सतत प्रयास किया जा रहा है।
कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश…
रेल मंत्री ने ट्राली से चेनाब ब्रिज और सुंरगो के प्रगतिशील कार्यों का जायजा लिया। बाद में शेष बचे कार्य को समय सीमा के तहत यथाशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। रेल मंत्री ने विभिन्न चुनौतियों और विषम परिस्थितियों के बावजूद प्रोजेक्ट का कार्य पूरा करने के लिए इसमें शामिल सभी रेल कर्मियों की सराहना की।
साथ ही शेष कार्य को पूरा करने के लिए अपने समस्त प्रयास लगाने की लिए उनका मनोबल बढाया। इस अवसर पर रेलमंत्री ने विश्व के सबसे ऊँचे पुल से सभी जोनल मुख्यालयों के प्रमुख मेट्रो शहरों से कनेक्ट होकर समस्त देश में बाधारहित संचार का उदाहरण प्रस्तुत किया।
अधिकारियों ने किया स्वागत
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमारद् के अनुसार इससे पूर्व अश्विनी वैष्णव के चेनाब ब्रिज के प्रगतिशील कार्यों का जायजा लेने के लिए कश्मीर घाटी पहुंचने पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल,एमडी केआरसीएल, संजय गुप्ता सीएओ सीए यूएसबीआरएल एसपी माही, मण्डल रेल प्रबन्धकध् फिरोजपुर, डा सीमा शर्मा सहित उत्तर रेलवे और प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने रेल मंत्री का स्वागत किया। साथ ही परियोजना के बारे में रेल मंत्री को अवगत कराया;