बीकानेरNidarIndia.com मारपीट का एक मामला नाल थाने में दर्ज किया गया है। इसमें पारीक चौक निवासी राहुल पारीक पुत्र नित्यानंद पारीक (कांग्रेस के नेता ) ने पुलिस को


लिखित रिपोर्ट के जरिए आरोप लगाया है कि छोटी नाल क्षेत्र में फैक्टी के पास 26 मार्च को उसके साथ घनश्याम और एक अन्य ने मारपीट की और मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच जगदीष कुमार को सौंपी है।
Post Views: 96


